अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)

माईगोल्डकार्ट कुन्दन गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा ग्राहक किसी भी समय सोना खरीद या बेच सकते हैं, अर्थात चौबीसों घंटे सातों दिन भारत में कहीं से भी, यहाँ तक कि यात्रा करते समय भी. आप कम से कम १ रुपये से लेकर अधिकतम किसी भी सीमा तक सोना या चांदी खरीद सकते हैं. यह सुविधा मोबाइल एप और वेबसाईट दोनों पर उपलब्ध है.

यह बेहद खुशी की बात है कि आपके मित्रों ने हमारे द्वारा सोना या चांदी खरीदने/बेचने की सलाह दी है. कुन्दन ग्रुप के बारे में सामान्य जानकारी www.kundangroup.com पर उपलब्ध है. अगर आप कुन्दन ग्रुप के डिजिटल बिज़नेस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाईट www.mygoldkart.com पर जा सकते हैं.

इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन पर किसी भी एप स्टोर पर जाएँ ( गूगल एप स्टोर एंडरौइड यूज़र के लिए और एप्पल स्टोर आईओएस यूज़र के लिए) और खोजें “माईगोल्डकार्ट एप”. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सही एप डाउनलोड कर रहे हैं, ध्यान रखिये कि पब्लिशर का नाम कुन्दन ग्रुप टीएम है और लोगो सही है.

निम्नलिखित परिस्थितियों में केवाईसी अनिवार्य है. जब आप १,९९,००० रु. से अधिक का सोना/चांदी खरीदना चाहते हैं. जब आप १,९९,००० रु. से अधिक मूल्य के सोना/चांदी के गहने, सिक्के या सिल्लियाँ खरीदना या ऑर्डर करना चाहते हैं. जब आप १,९९,००० रु. से अधिक मूल्य के सोना/चांदी के गहने, सिक्के या सिल्लियाँ बेचना चाहते हैं. जब आपका वालेट १,९९,००० रु. की सीमा तक पहुँच जाता है.

जी हाँ, भरोसा रखिये. आपका निवेश हमारे साथ १००% सुरक्षित है, और इसके कई कारण हैं. पहला, माईगोल्डकार्ट एप के द्वारा किये गए सारे निवेश की अभिरक्षा (कस्टोडियनशिप) स्वतंत्र ट्रस्टी के पास है. दूसरा, आपकी सारी खरीद “ब्रिंक्स” के द्वारा सुरक्षित रूप से उन्ही के सेफ वॉल्ट में जमा है. ब्रिंक्स एक विश्वस्तरीय मान्यता प्राप्त एजेंसी है. तीसरा, एप का उपयोग कर किये गए आपके सारे लेन-देन एकदम सुरक्षित और एनक्रिप्टेड (कूटभाषा में सुरक्षित) हैं. केवल ग्राहक उनके अकाउंट के द्वारा ही उन्हें देख पाते हैं. इसीके साथ, प्रत्येक खरीद/विक्रय के बाद आपको निम्न दस्तावेज़ दिए जाते हैं: जीएसटी/टैक्स इनवाइस जिसमे माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा आपके द्वारा खरीदी/बेची गई सोने/चांदी की मात्रा और मूल्य अंकित है. थर्ड-पार्टी ट्रस्टी (आईडीबीआई बैंक) की ओर से जारी प्रमाण पत्र जो खरीदी/बिक्री को प्रमाणित करता है. ग्राहकों के निवेश को सुरक्षा देने के लिए आईडीबीआई बैंक एक स्वतंत्र ट्रस्टी की तरह ग्राहकों की ओर से काम करता है. आईडीबीआई ट्रस्टी को ग्राहक के द्वारा खरीदे गए बुलियन (जैसे सोना/चांदी) पर पहला और विशिष्ट अधिकार चार्ज होता है. जैसे ही ग्राहक नियम और शर्तों को स्वीकार करता है, तब वह कुन्दन गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड को निर्देश देता है कि वह बुलियन को फिजिकल रूप में डिलीवरी लेकर एक सुरक्षित वॉल्ट में रख दे. यह वॉल्ट भी स्वतंत्र ट्रस्टी के द्वारा सत्यापित और संचालित होता है.

कोई बात नहीं. आपको सिर्फ इतना करना होगा. माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म पर मोबाइल फ़ोन से या वेब एप्लीकेशन से अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करिये. ‘हिस्ट्री’ सेक्शन में जाकर आप माईगोल्डकार्ट अकाउंट से किये गए लेन-देन के पुराने सर्टिफिकेट या इनवाइस देख सकते हैं या डाऊनलोड कर सकते हैं. अगर आपको इसमें कुछ कठिनाई आ रही है तो हमें customercare@mygoldkart.com पर लिखें या हमारे कस्टमर केयर क्रमांक 1800xxxxxxxx पर संपर्क करें.

कुन्दन स्वर्ण खरीदी के क्षेत्र में एक स्थापित और सम्मानित नाम है. हमारे द्वारा बेचे जाने वाले सारे उत्पादों पर हॉलमार्क होता है और वे एनएबीएल द्वारा स्वीकृत लैब के द्वारा प्रमाणित होते हैं. हम बी आई एस सर्टिफाइड भी हैं. आप हमारे प्रमाण पत्रों को www.mygoldkart.com पर देख सकते हैं. इतना हे नहीं, हम हमारे द्वारा बेची गए गहने, सिक्के और सिल्लियों पर १००% कैशबैक की सुविधा देते हैं.

अगर आपने फिजिकल स्वरुप में सोने/चांदी की डिलीवरी ले ली है, तो आप देश भर में फैले हमारे नेटवर्क स्टोर पर जाइए और आपकी इच्छानुसार गहनों, सिक्कों या सिल्लियों के बदले रिडीम कर लीजिये. हम आपको बताना चाहेंगे कि इन्हें नकद या ई-वालेट के रूप में भी रिडीम किया जा सकता है. अगर आपकी डिलीवरी अभी तक सुरक्षित वॉल्ट में है तो आप उसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा भी बेच सकते हैं.

हमारे प्लेटफ़ॉर्म द्वारा खरीदने या बेचने के कई कारण हैं जो आपके लिए फायदेमंद हैं.इनमे से कुछ इस प्रकार हैं: आप १ रुपये से लेकर लाखों रुपयों तक की खरीदी पलक झपकते या कुछ सेकण्ड में कर सकते हैं. माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करने, अकाउंट बनाने और सोना खरीदने में सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं, और वह भी बिना किसी परेशानी या झंझट के. आपके द्वारा खरीदा गया डिजिटल सोना तुरंत ही वास्तविक सोने के रूप में हमारी सम्मानित थर्ड-पार्टी के पास सुरक्षित रख दिया जाता है. आपको खरीदी/बिक्री की रसीद या इनवाइस तुरंत प्राप्त हो जाती है चाहे कितने भी बड़े मूल्य का लेन-देन हुआ हो. नाममात्र डिलीवरी चार्ज लेकर हम आपके द्वारा खरीदा गया सोना/चांदी आपके घर पर डिलीवर करते हैं. आप चालू भाव के हिसाब से बायबैक की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं. आप देशभर में फैले हमारे स्टोर या डीलर में किसी से भी डिजिटल सोने को आपकी इच्छानुसार गहनों, सिक्कों या सिल्लियों के बदले रिडीम कर सकते हैं. जहाँ तक सोने/चांदी का प्रश्न है, कुन्दन आपको सर्वोच्च शुद्धता और गुणवत्ता (हॉलमार्क तथा बी आई एस सर्टिफिकेट सह) के लिए आश्वस्त करता है. नकद या ई-वालेट के बदले रिडीम करने की सुविधा. डिजिटल गोल्ड आपको नकद लेन-देन की दिक्कतों से बचाता है. डिजिटल गोल्ड आपको अपने परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों के लिए सोना/चांदी गहनों, सिक्कों या सिल्ली के रूप में खरीदने और उपहार में देने की सुविधा देता है. माईगोल्डकार्ट के द्वारा आप उपहार केवल दे ही नहीं सकते बल्कि स्वीकार भी कर सकते हैं. आप सोना/चांदी गहनों, सिक्कों या सिल्ली के रूप में आप घर बैठे सुविधाजनक रूप से खरीद सकते हैं.आपको किसी दूकान पर जाने की आवश्यकता नहीं. आज के व्यस्ताताभरे जीवन में इससे अधिक सुविधाजनक बात क्या हो सकती है?

दिन का हर एक घंटा, सप्ताह्का हर एक दिन, महीने का हर एक सप्ताह और साल का हर एक महीना; माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म हर समय चालू रहता है. हम आपके लिए उपलब्ध है चौबीसों घंटे, पूरा सप्ताह, साल के ३६५ दिन.

अगर आपके पास एक बेसिक स्मार्टफोन या कंप्यूटर है, एक ठीकठाक इंटरनेट कनेक्शन है, एक वैध इमेल आईडी है और फोन नम्बर है, तो आप माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म पर अकाउंट खोलने के लिए योग्य हैं.

सबसे पहले हमारी वेबसाईट www.mygoldkart.com पर जाएँ.लॉग इन टैब को क्लिक करें. अगर आप नए यूजर हैं तो “साइन मी” पर क्लिक करें. वहाँ पूछी गई जानकारी भरें जैसे आपका पूरा नाम (प्रथम नाम, बीच का नाम, सरनेम), मोबाइल नम्बर, इमेल एड्रेस आदि. आपके द्वारा भरा गया पासवर्ड कहीं नोट कर लें. जब आप सारे ज़रूरी डिटेल भर देंगें तो आपके स्क्रीन पर एक मेसेज आयेगा जिसमे माईगोल्डकार्ट पर आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने की पुष्टि होगी. बस, अब आप तैयार हैं. कभी भी अपने अकाउंट में लॉग इन करें और सोना/चांदी खरीदें या बेचें. आप भुगतान के लिए नीचे दिए गए किसी भी तरीके को प्रयोग में ला सकते हैं: इंटरनेट बैंकिंग(कोई भी बैंक) रूपे डेबिट कार्ड यू पी आई मोबाइल वालेट जैसे मोबिक्विक, पेजैप, भीम एप, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे आदि क्रेडिट कार्ड ईएमआई कार्ड

अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप लोग इन पेज पर जाएँ और ‘फॉरगॉट पासवर्ड’ को क्लिक करें. आपको पासवर्ड रिसेट करने की जानकारी मिल जायेगी.

कोई चिंता की बात नहीं. अगर आपको ओटीपी नहीं मिलता है तो लॉग इन पेज पर ‘रीसेंड ओटीपी’ बटन को क्लिक करें. आपको नया ओटीपी मिल जायेगा.

यदि आप इस प्लेटफ़ॉर्म पर एक रजिस्टर्ड यूजर हैं तो निम्नलिखित तरीकों का उपयोग आप भुगतान के लिए कर सकते हैं: इंटरनेट बैंकिंग(कोई भी बैंक) रूपे डेबिट कार्ड यू पी आई मोबाइल वालेट जैसे मोबिक्विक, पेजैप, भीम एप, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे आदि क्रेडिट कार्ड ईएमआई कार्ड

किसी भी कारण से अकाउंट लॉक होने की स्थिति में हमें customercare@mygoldkart.com पर लिखें या हमारे टोलफ्री नम्बर 1800xxxxxxxx पर कॉल करें. हम आपका अकाउंट, यूज़रनेम और पासवर्ड रिसेट कर देंगें ताकि आप उसे फिर से उपयोग कर सकें.

हम आपको सलाह देते हैं कि आप तुरंत हमारे कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करें और अपने माईगोल्डकार्ट अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद करने को कहें. आप अपने मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करा दें. आप अपनी बैंक को भी सूचित करें अगर कोई अन्य मोबाइल बैंकिंग एप या मोबाइल वालेट आपके माईगोल्डकार्ट अकाउंट से जुडा हुआ है.

जब आप माईगोल्डकार्ट पर आपके मोबाइल एप या वेब से लॉग इन करेंगें, आपको सोने और चांदी के लाइव रेट दिखने लग जायेंगे. आप अपनी सुविधानुसार मूल्य के आधार पर या ग्राम में सोना/चांदी खरीद या बेच सकते हैं.

माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म सोने और चांदी की कीमतें दर्शाता है और वहां खरीदने और बेचने की कीमतों में बड़ा अंतर हो सकता है. यह अंतर लगातार बदलता रहता है और इसका कारण है कीमतों के लगातार बदलना, मांग और आपूर्ति में अंतर, मार्किट की स्थितियां आदि.

माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा एक तीसरा पक्ष, कोई सम्मानित भारतीय बैंक को स्वतंत्र तीसरे पक्ष के रूप में मनोनीत किया जाता है. यह पूरी तरह स्वतंत्र होता है तथा ग्राहकों की ओर से यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों के हित सुरक्षित रहें. कुन्दन गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड का तीसरा पक्ष आई डी बी आई बैंक है तथा सुरक्षित वॉल्ट “ब्रिंक्स” के पास (जो एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सेफ वॉल्ट प्रोवाईडर है ). यह “नो लीन वॉल्ट” जो स्वतंत्र ट्रस्टी के निर्देशों पर संचालित होता है. स्वतंत्र ट्रस्टी के पास एक “नो लीन एस्क्रो अकाउंट” भी है जो केवल वह ही परिचालित करता है जिसमे ग्राहकों के द्वारा भेजा गया पैसा जमा होता है. जैसे ही आप ऑर्डर प्लेस करते हैं और नियम और शर्तों को स्वीकार करते हैं, आपके द्वारा खरीदे गई बुलियन सुरक्षित वॉल्ट में तुरंत भेज दिए जाते हैं. स्वतंत्र ट्रस्टी इसे सत्यापित और प्रमाणित करता है.

जो सोना आपके अकाउंट से आपने खरीदा है वह कुन्दन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड या माईगोल्डकार्ट के दुसरे एसेट या लाइबिलिटीज़ से बिलकुल अलग है. कुन्दन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक तीसरा पक्ष, कोई सम्मानित तीसरे पक्ष के रूप में मनोनीत किया जाता है. यह पूरी तरह स्वतंत्र होता है तथा ग्राहकों की ओर से यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों के द्वारा माईगोल्डकार्ट पर खरीदा गया डिजिटल गोल्ड सुरक्षित रहे. चाहे आप अपने सोने/चांदी को कुन्दन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड या माईगोल्डकार्ट को बेचना चाहें या उसकी डिलीवरी लेना चाहें, उसे वॉल्ट से तभी हटाया जायेगा जब ट्रस्टी की स्वीकृति मिलेगी. ग्राहकों के द्वारा किये गए निवेश पर ट्रस्टी का प्रथम नियंत्रण होता है और ये सारे निवेश कुन्दन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड या माईगोल्डकार्ट के दुसरे एसेट से बिलकुल अलग है. इसलिए ऐसी किसी भी विपरीत परिस्थिति में आपका निवेश बिलकुल भी प्रभावित नहीं होगा.

जब आप लॉग इन करेंगें तो अकाउंट सेक्शन में आपको कई रिपोर्ट मिलेंगीं जिसमे बाई रिपोर्ट, लेजर, एक्टिविटी शीट, आदि हैं. यहाँ आप सब कुछ देख सकते हैं. इन्हें आप डाऊनलोड कर सकते हैं.

जी नहीं, एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद खरीदी-बिक्री का लेन-देन कैंसल नहीं किया जा सकता. मेरे वालेट का बैलेंस मैं कैसे देख सकता हूँ? अपने अकाउंट में यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. वहाँ आप अपना बैलेंस देख पायेंगें.

यह इस वजह से हो सकता है कि आपके वॉलेट में आपकी खरीद से कम पैसे हैं. ऐसी स्थिति में आप कोई भी भुगतान का तरीका अपना कर इस वालेट में पैसा डाल दें. इसके बाद आप सोना/चांदी बिना किसी दिक्कत के खरीद सकते हैं.

आप सोना खरीद कभी भी सकते हैं लेकिन बेचने के लिए आपको ४८ घंटे इंतज़ार करना पड़ेगा.

नहीं. आप अपने अकाउंट में बिना किसी परेशानी के जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं, लेकिन यदि आप इस प्लेटफ़ॉर्म को एक निवेश का ज़रिया समझते हैं तो इसमें कुछ न कुछ रकम अवश्य रखें ताकि आप एक अच्छा सोने/चांदी का पोर्टफोलियो बना सकें.

जी हाँ. इसके लिए आप इनमे से कोई भी आइडेंटिटी प्रूफ अपलोड कर सकते हैं: सदस्यता प्रकार केवाईसी एकल/प्रोपराईटरी कंसर्न/एचयूएफ पैन कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड पार्टनरशिप फर्म/कंपनी पैन कार्ड कार्पोरेट मेम्बर, कम्पनियाँ, और व्यवसायों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होगा.

जैसे ही बिक्री की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो जाती है, आपके बैंक अकाउंट में xx दिनों में पैसा जमा हो जाता है. लेकिन इसके लिए यह आवश्यक है कि आपके द्वारा भरी गई अकाउंट की जानकारी सही है और आपका अकाउंट बैंक द्वारा सस्पेंड नहीं है. अगर सारी जानकारी सही है और आपका अकाउंट एक्टिव है और फिर भी आपके अकाउंट में xx दिनों के बाद पैसा जमा नहीं होता है तो आप हमारे कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करें या हमें ईमेल करें. हमारे लिए हमारे ग्राहक अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं और हम आपकी समस्या का निवारण जल्दी से जल्दी करेंगे.

हालांकि ऐसा होने की संभावना बहुत ही कम है, लेकिन फिर भी, अगर आपके साथ ऐसा होता है तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप तुरंत customercare@mygoldkart.com पर सारी जानकारी के साथ इमेल करें या हमारे टोल-फ्री कस्टमर केयर क्रमांक 1800xxxxxxxx पर कॉल करें ताकि हम आपकी समस्या का निवारण कर सके.

ऐसा होने पर आप तुरंत customercare@mygoldkart.com पर सारी जानकारी के साथ इमेल करें या हमारे टोल-फ्री कस्टमर केयर क्रमांक 1800xxxxxxxx पर कॉल करें. चिंता न करें, हमारे कस्टमर केयर अधिकारी किसी भी तकनीकी या अन्य कारण को पता कर उसे सुलझाने में आपकी सहायता करेंगे.

एमजीके प्लान एक लम्बी अवधि का निवेश प्लान है जिसमें आप एक पूर्वनिर्धारित राशि का निश्चित समय अंतराल के लिए निवेश कर सकते हैं, जैसे साप्ताहिक, मासिक या वार्षिक. इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है. आप एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं, उदा. ५००० रु. महीना. इसके लिए आपको हर महीने उसी तारिख को एसएमएस के द्वारा सूचित किया जायेगा. आप अपने माईगोल्डकार्ट अकाउंट में लॉग इन कर उस समय की कीमत के अनुसार निवेश कर सकते हैं. इस प्रकार आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म आपके निवेश को महीने दर महीने ट्रैक करता रहेगा.

अगर आप डिजिटल सोने को वास्तविक सोने में बदलना चाहें तो इसके लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है. आप नाम मात्र का डिलीवरी चार्ज देकर कभी भी आपके सोने को घर पर मंगा सकते हैं. दरअसल, डिजिटल गोल्ड आपके बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने का बहुत ही अच्चा माध्यम है और साथ ही ये आपको सुविधा देता है कि आप कभी भी रिडीम कर वास्तविक सोना घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. आप सोने को बाय बैक योजना के अंतर्गत हमें बेच भी सकते हैं.

ज़रूर, क्यों नहीं? माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म को उपहार देने के लिए बिल्कुल इस्तेमाल किया जा सकता है. परन्तु यह याद रखें कि भारत सरकार के नियमों के अनुसार १,९९,००० रु. तक के उपहार एक या एक से अधिक लेन-देन करके तभी दिए जा सकते हैं जब देनेवाला और पाने वाला दोनों का केवाईसी रजिस्ट्रेशन हो रखा है. साथ ही ‘उपहार’ की परिभाषा को इनकम टैक्स एक्ट, १९६१ की परिभाषा के अनुसार समझना होगा. अगर आप वास्तविक सोने को किसी और के घर पर डिलीवर करना चाहते हैं तो इसके लिए एक ओटीपी जनरेट होगा जो माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजा जाएगा. पानेवाले की पहचान को डिलीवरी पर्सन फोटो खींच कर पुष्टि करेगा. पाने वाले को वस्तु की पहचान डिलीवरी लेते समय ही करनी होगी.

जी हाँ, आप माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म को उपहार देने और पाने के लिए उपयोग कर सकते हैं. लेकिन यह याद रखें कि भारत सरकार के नियमों के अनुसार १,९९,००० रु. तक के उपहार एक या एक से अधिक लेन-देन करके तभी दिए जा सकते हैं जब देनेवाला और पाने वाला दोनों का केवाईसी रजिस्ट्रेशन हो रखा है. साथ ही ‘उपहार’ की परिभाषा को इनकम टैक्स एक्ट, १९६१ की परिभाषा के अनुसार समझना होगा. अगर आप वास्तविक सोने को किसी और के घर पर डिलीवर करना चाहते हैं तो इसके लिए एक ओटीपी जनरेट होगा जो माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजा जाएगा. पानेवाले की पहचान को डिलीवरी पर्सन फोटो खींच कर पुष्टि करेगा. पाने वाले को वस्तु की पहचान डिलीवरी लेते समय ही करनी होगी.

केवाईसी का अर्थ है ‘नो योर कस्टमर”. भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, कोई भी ग्राहक जो १,९९,००० रु. से अधिक मूल्य का सोना/चांदी खरीदना चाहता है, उसे केवाईसी दस्तावेज़ जमा करवा कर केवाईसी करवाना आवश्यक है. यह सभी के लिए आवश्यक है चाहे वह ग्राहक व्यक्ति, संस्था या व्यवसाय हो. माईगोल्डकार्ट प्लेटफ़ॉर्म पर केवाईसी करवाने के लिए आपको जो दस्तावेज़ जमा करवाना पड़ेंगे वे हैं: पैन कार्ड, आधार कार्ड, जीएसटी सर्टिफिकेट (केवल कार्पोरेट क्लाइंट या कंपनियों के लिए)